- बाल रोग विशेषज्ञ डा. तेज सिंह ने फहराया तिरंगा, बच्चों ने किये जयघोष
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ में 79वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भारती अध्यक्ष जौनपुर विभाग एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. तेज सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन व बहनों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई। भैया बहनों द्वारा तैयार रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय ने भैया बहनों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया। साथ ही कार्यक्रम में आए अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया। सभी आचार्य व आचार्या बहनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन भैया बहनों को मिष्ठान से हुआ।