सुजानगंज, जौनपुर। सुजानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चोरी की सुचना मिलने के 10 घंटे के अंदर ही भैंसहा रामपुर (प्रेम का पूरा) से चोरी हुए सामान की बरामदगी सहित पांच अभियुक्त को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की बीती रात चोरों द्वारा बेलवार रोड स्थित राकेश मोबाइल शॉप सेल्स एंड सर्विस सेंटर में चोरों द्वारा दीवाल तोड़कर दुकान के अंदर रखे सामानों को चुरा लिया गया था जिसकी सूचना बुधवार शाम को दुकान मालिक राकेश कुमार पुत्र शोभनाथ पटेल निवासी फरीदाबाद के द्वारा थाना सुजानगंज पर दिया गया।
सूचना पाते ही सुजानगंज थाने की पुलिस व क्राइम टीम सुजानगंज एक्शन में आ गई इस दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि प्रेम का पूरा गांव में संतलाल शर्मा के घर अभियुक्तों द्वारा चोरी किए गए सामानों को बांटने की तैयारी कर रहे हैं तभी सूचना पर विश्वास करते हुए सुजानगंज थाने के उ. नि. विद्यासागर, का. अजीत यादव, का. गया पटेल, का. रवि गुप्ता, व क्राइम टीम के उ. नि. आंनद कुमार राय मय टीम मुखबिर द्वारा सूचित किए गए स्थान पर पहुंचे और चोरी किए गए सामान सहित पांच अभियुक्त विवेक पटेल पुत्र अशोक पटेल, अजीत पटेल पुत्र जमुना प्रसाद पटेल, शिवम त्रिपाठी पुत्र ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी, सुमित प्रजापत पुत्र राजेश प्रजापति, संतलाल शर्मा पुत्र लल्लू शर्मा निवासी भैंसहा रामपुर (प्रेम का पूरा) सुजानगंज को गिरफ्तार कर ली।
इस दौरान चोरी किए गए 1- 14 एन्ड्रायड, 20 की पैड कुल 34 मोबाइल व 01 एयरबड, 12 टेमपर्ड ग्लास, 07 एयरफोन,02 हेड फोन, 01 स्मार्ट वाच, तथा एक घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर। व 2000 नगद रुपया भी बरामद हुआ। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सूचना पाते ही चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर मुखबिर की मदद से 10 घंटे के अंदर ही चोरी किए गए सामान सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अभियुक्तों से बरामद पैसों के बारे में पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह पैसा पूर्व में शचि पुरम गांव के प्राथमिक विद्यालय में किए गए चोरी में चोरी के सामानों को बेचने पर मिला पैसा है थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए पांचों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समय प्रस्तुत किया जा रहा है।