- महामहिम राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल
विजय जायसवाल
उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर के इतिहास विभाग के छात्र हिमांशु वैष्णव ने वर्ष 2025 में आयोजित एम.ए. (इतिहास) की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रमाण-पत्र के अनुसार हिमांशु वैष्णव ने एम.ए. (इतिहास) परीक्षा में ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल किया। विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह पर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने स्वयं स्वर्ण पदक पहनाकर एवं डिग्री प्रदान कर हिमांशु वैष्णव को सम्मानित किया। यह क्षण उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार एवं विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय रहा।
हिमांशु वैष्णव की इस उल्लेखनीय सफलता पर विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, परिजनों एवं मित्रों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वहीं शिक्षाविदों का कहना है कि उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिये प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।
.jpg)






