जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के बालाजी देवरस मूल्यांकन केंद्र पर दिनांक 8 जनवरी 2026 से विषम सेमेस्टर सत्र 2025–26 की केंद्रीय मूल्यांकन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बंदना सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, समन्वयक प्रो.हरिओम त्रिपाठी, सह-समन्वयक डॉ. ममता सिंह एवं डॉ. अनुराग मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कुलपति प्रो. बंदना सिंह ने उपस्थित परीक्षकों को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्धता के साथ मूल्यांकन कार्य संपन्न करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन की गुणवत्ता ही परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता का आधार होती है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के प्रथम चरण में वाणिज्य संकाय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ किया गया है। मूल्यांकन केंद्र के समन्वयक प्रो. हरिओम त्रिपाठी ने बताया कि वाणिज्य संकाय में बी.कॉम. की कुल 34741 उत्तर पुस्तिकाएं तथा एम.कॉम. की कुल 4654 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रस्तावित है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम दिन कुल 58 परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया गया जबकि आगामी दिनों में अन्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।
मूल्यांकन केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में कार्य संपन्न कराया जा रहा है। मूल्यांकन शुभारंभ के दिन विषय संयोजक डॉ. विशाल सिंह गोपनीय अधीक्षक संजय शर्मा, प्रेम शंकर पांडेय, श्याम त्रिपाठी, राम मिलन यादव, मनु मिश्रा तथा कॉमर्स विषय के परीक्षक उपस्थित रहे।
.jpg)






