Jaunpur News: तेज बारिश के चलते आंगनबाड़ी केन्द्र की चहारदीवारी गिरकर मलबे में तब्दील

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: तेज बारिश के चलते आंगनबाड़ी केन्द्र की चहारदीवारी गिरकर मलबे में तब्दील
  • पूर्व प्रधान मनोज मौर्य ने लाखों रूपये खर्च करके बनवाया था आंगनबाड़ी केन्द्र

रमेश यादव

जौनपुर। जनपद के धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा कलंदरपुर में पूर्व प्रधान मनोज मौर्य द्वारा अथक प्रयास से 2016 में लाखों रुपए खर्च करके उक्त गांवसभा में आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया था जो अपने आपमें एक मिसाल था। पूर्व प्रधान द्वारा जिस तरह आंगनवाड़ी केंद्र बनवाया था, वह एक ब्लॉक के अंतर्गत चर्चा का विषय था।

वैसा आंगनबाड़ी केंद्र अभी तक बनवाने की बात तो दूर, देखने को नहीं मिलेगा जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया था। तेज बारिश के चलते आंगनबाड़ी केंद्र गिरकर मलबे में तब्दील हो जाने से पूर्व प्रधान मनोज कुमार के अथक प्रयासों को बरसात में चकनाचूर कर दिया।

बरसात के चलते जहां आंगनबाड़ी केन्द्र के गिरने से लोगों में एक चर्चा हो रही है कि जिस तरह पूर्व प्रधान मनोज मौर्य ने आंगनबाड़ी केन्द्र को बनवाया था, क्या अब उसे आंगनबाड़ी के चहारदीवारी को वर्तमान प्रधान बनवा पायेंगे या नहीं। इसका इंतजार गांवसभा की जनता को बेसब्री से रहेगी। क्षेत्रीय जनता ने इस केंद्र को संज्ञान में लेते हुए एक भेेंटवार्ता के दौरान बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा किये गये कार्य सराहनीय के अलावा गांवसभा में जितने कार्य अपने कार्यकाल में किया, अब असंभव है।

उतना कम होना पूर्व प्रधान द्वारा बनाये गये केंद्र के सुंदरीकरण, पेड़'पौधों से उसको इतना सजाया गया था मानो लगता है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र नहीं, बल्कि लखनऊ पार्लियामेंट केंद्र है। बरसात के तेज बारिश के चलते एक ही झटके में पूर्व प्रधान के अथक प्रयासों द्वारा बनाये गये आंगनबाड़ी केन्द्र की चहारदीवारी गिर जाने से केंद्र की सुंदरता खत्म हो गयी। इसको लेकर पूर्व प्रधान मनोज मौर्य को काफी आघात लगा हुआ है।


ads



ads


ads



ads


ads



ads



ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!