जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित अरबी तथा फारसी की मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी/अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) संचालित वार्षिक परीक्षा वर्ष-2026 हेतु चालान जमा करने तथा आनलाइन आवेदन भरे जाने की अन्तिम तिथि क्रमशः 24 एवं 26 दिसम्बर 2025 निर्धारित थी किन्तु उनके द्वारा तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा आवेदन ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर पाये जिसके लिये मदरसों में अध्ययनरत संस्थागत छात्रों के छात्रहित में मदरसा पोर्टल निम्न कार्यों हेतु निम्न तिथियां निर्गत की गयी हैं। 8 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि, 9 जनवरी को मदरसा स्तर पर लॉक करने की तिथि व 12 जनवरी को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित की गयी है।
Jaunpur News: आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित
जनवरी 08, 2026
follow us
Tags
.jpg)





