संजय शुक्ला
जौनपुर। नगर के माधव सेवा संघ कार्यालय पर विहिप जौनपुर विभाग के बैठक में बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि संगठन का कार्य हिंदू समाज पर उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के संकटों पर अंकुश लगाकर उन्हें समाप्त करने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने एवं अन्य धर्मो मे हो रही मतांतरण को रोकना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौ रक्षा, मतांतरण पर रोक और हिंदू कन्याओं की सुरक्षा संगठन के मुख्य आधार स्तंभ हैं। हिंदुओं को जातियों से उपर उठकर सोचने की जरूरत है। जाति विभाजन समाज का सबसे बड़ा दोष है। जाति प्रथा को भूलकर सभी को हिंदू बनाना होगा। हर व्यक्ति को व्यक्तिगत चरित्र के निर्माण की जरूरत है। एक चरित्रवान व्यक्ति ही समाज को सही दिशा प्रदान कर सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं ओम के उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभाग सह मंत्री लालमणि पाण्डेय ने किया।
मुख्य वक्ता श्री परांडे ने मंदिरों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मंदिरों के माध्यम से सेवा, जनसुविधा, सेवा कार्य और अन्नदान जैसे कार्यों को बढ़ावा मिलना चाहिए। उन्होंने पुजारियों के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए सुझाव दिया कि आरती के पश्चात पुजारियों द्वारा प्रबोधन देने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर में कछुए के होने के आध्यात्मिक अर्थ को समझाते हुए कहा कि यह इंद्रिय संयम का प्रतीक है और समाज को भी इसी प्रकार संयम के साथ धर्मआचरण पर ध्यान देना चाहिए। प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में परांडे जी ने कहा कि हिंदू समाज के प्रगति को विशेष रूप से जो शक्तियां रोक रही हैं, उन्हें चिन्हित कर उस पर कार्य करने की आवश्यकता है। ईसाई मिशनरियों द्वारा कराये जा रहे धर्मांतरण के प्रति आमजनों में जागरुकता पैदा करनी होगी।
मातृशक्ति के स्वास्थ्य और सामाजिक दायित्वों पर चर्चा की आवश्यकता है। महिलाओं की गंभीर समस्याओं के प्रति भी लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने धर्मांतरण प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। समाज को गौवंश के आर्थिक महत्व के प्रति जागरूक करने का आह्वान करते हुये गौ सेवा की महिमा की ब्याख्या किया।
इस अवसर पर प्रान्त मंत्री राज नारायण जी, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन जी, राम सहाय पांडेय प्रांत टोली, महेंद्र शुक्ला प्रांत गोरक्षा, प्रान्त नैतिक शिक्षा प्रमुख उदयराज सिंह, प्रान्त मिलन केंद्र प्रमुख आशुतोष सिंह, विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्येंद् जी, जिलाध्यक्षद्वय दिनेश मिश्रा, विमल सिंह, जिला मंत्रीद्वय डॉ सौरभ पांडेय, सुनील मौर्या, जिला संयोजक जौनपुर गणेश मोदनवाल, सह संयोजक आनंद उपाध्याय, आशीष मिश्रा, विशाल मोदनवाल, राहुल बाबा, सूरज बाबा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






