जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त निर्धारित मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची एवं फार्म-6 के साथ उपस्थित रहे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनायी गयी।
बूथ पर आये समस्त मतदाताओं को बताया गया कि आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम जाँच लें और यदि आपका नाम उसमें नहीं है फार्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर बीएलओ को दे दें जिससे अन्तिम मतदाता सूची में नाम अवश्य आ जाएं। यदि आलेख्य मतदाता सूची में नाम है परन्तु विवरण में त्रुटियां/फोटो अस्पष्ट है तो फार्म-8 भरकर बीएलओ को दे दें जिससे वह त्रुटियां ठीक हो जायं।
उक्त अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा आम नागरिकों को मतदाता सूची का अवलोकन कराया गया तथा जिन पात्र मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित नहीं पाए गए अथवा जिन मतदाताओं के नाम, पता, आयु आदि में संशोधन की आवश्यकता थी, उन्हें नियमानुसार फार्म-6 एवं फार्म-8 उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा जनपद के मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी उपस्थित मिले।
.jpg)





