विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख संतोष उपाध्याय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं प्रेरणास्रोत थे। युवाओं को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। संतोष जी सोमवार को नौपेड़वा बाजार में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में युवा दिवस पर संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सोच राष्ट्र भक्त से ओतप्रोत है। संघ का कार्यकर्ता देश की मिट्टी के लिए शहीद होने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है आज संघ विशाल वृक्ष बन चुका है। इसी क्रम में पर ग्राम विकास प्रमुख दिलीप, जिला ज्वाइन प्रमुख राणा प्रताप ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता सौरभ यादव ने किया।
इस अवसर पर बक्शा के खण्ड कार्यवाह सोनू कुमार, व्यवस्था प्रमुख गणेश, लालचन्द गौतम, अमित सोनी, सुशांत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)





