- कौसैला गौशाला में किया गया गौसेवा
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के कौसैला गांव में स्थित गौशाला परिसर में बुद्धवार को एक भव्य गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गौमाताओं की सेवा कर मानवता व करुणा का संदेश दिया।
गौसेवा कार्यक्रम के दौरान गौशाला में संरक्षित लगभग 70 से 80 गौवंशों को सरसों, गुड़, पालक और जौ खिलाया गया। इसके साथ ही गौवंशों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग के लिए सूती बोरे भी वितरित किए गए। श्रद्धा और सेवा भाव से संपन्न यह कार्यक्रम केराकत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश मधुकर के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जहाँ उपस्थित सभी गौसेवकों ने विधिवत रूप से गौमाताओं की सेवा की।
कार्यक्रम की एक सराहनीय और विशेष पहल के तहत रात के समय गांवों व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टिव बेल्ट पहनाई गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अंधेरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना था, ताकि पशुओं के साथ-साथ राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस सामाजिक अभियान में पुलिस प्रशासन का भी सक्रिय सहयोग रहा, जिसकी स्थानीय लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर सुजल विश्वकर्मा (टीम लीडर), अमन विश्वकर्मा (यूट्यूबर), सौरभ यादव (कॉमर्स अध्यापक, महक L1 कोचिंग सेंटर, केराकत), नितिन विश्वकर्मा, सचिन यादव, आदित्य मौर्य सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गौसेवा को केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और मानवीय दायित्व बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौसेवा को विशेष महत्व प्राप्त है और यह सच्ची मानव सेवा का प्रतीक है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से गौवंश संरक्षण, पशु कल्याण और सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर गौशाला प्रबंधन की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं, स्वयंसेवकों और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
.jpg)






