Jaunpur News: ARM ने कहा- जिसको जो करना हो, वह कर सकता है , मैं किसी ऐरे-गैरे के प्रश्नों का उत्तर देने के लिये नहीं बैठी हूं

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: ARM ने कहा- जिसको जो करना हो, वह कर सकता है , मैं किसी ऐरे-गैरे के प्रश्नों का उत्तर देने के लिये नहीं बैठी हूं
  • डीएम के आदेश पर रोडवेज बस जेसीज चौराहे पर खड़ी होंगी और सवारी भरेंगी: ममता दूबे

अजय पाण्डेय

जौनपुर। जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने जेसीज चौराहे पर जौनपुर डिपो की दो बस लगाकर सवारी भरने का आदेश मुझे दिया है। बसें जेसीज चौराहे पर खड़ी होंगी। बीच सड़क पर खड़ी होकर सवारी भरेंगी। जब तक प्राइवेट वाहन का स्टैण्ड जेसीज चौराहे पर रहेगा तब तक परिवहन विभाग की बसें वहीं खड़ी होंगी और सवारी भरेंगी। जिसको जो कुछ करना हो, वह कर सकता है। मुझे तो जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जेसीज चौराहे पर डिपो की दो बस लगाकर सवारी भरने के लिये कहा गया है।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जौनपुर शाखा पर तैनात उप प्रबन्धक ममता दूबे ने कही। यह बात उन्होंने किसी प्रेस वार्ता या अपने आफिस के बन्द कमरे में नहीं कहीं, बल्कि आये दिन जाम से जूझने वाले जेसीज चौराहे पर परिवहन विभाग के मनबढ़ चालक की लापरवाही से बस से कुचलकर मौत से बचे एक व्यक्ति द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब पर कहीं। इतना ही नहीं, उपरोक्त बातों के आदेश की कापी मांगे जाने पर उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया। साथ ही यह भी कहा कि तुम कौन हो जिसे मैं कोई डॉक्यूमेंट दूं या उसके बारे में बताऊं? रोडवेज परिसर में बस खड़ी नहीं होती हैं और पूरी बसें जेसीज चौराहे पर खड़ी होकर जाम की स्थिति बनाये रखती हैं, जैसे सवाल पर उन्होंने तीव्र आवाज में जवाब देते हुये कहा कि मैं न कुछ बताऊंगी और न ही किसी आदेश की कापी दिखाऊंगी। तुम्हें जो कुछ करना हो, वह कर सकते हो और यहां से बाहर चले जाओ।

Jaunpur News: ARM ने कहा- जिसको जो करना हो, वह कर सकता है , मैं किसी ऐरे-गैरे के प्रश्नों का उत्तर देने के लिये नहीं बैठी हूं

बताते चलें कि नगर के जेसीज चौराहे पर प्राइवेट बस स्टैण्ड कई दशक से बना हुआ है। वह भी सड़क के किनारे है। वहीं दूसरी ओर रोडवेज भी दशकों पुराना है लेकिन कभी भी इस प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई और न ही रोडवेज बसों द्वारा जाम लगाये जाते रहे हैं। उनके कथनानुसार जनपद का प्रमुख चौराहा जेसीज पर जाम कराने में उप प्रबन्धक ममता दूबे का ही सह जान पड़ता है। इस बात को लेकर जेसीज चौराहा सहित जगह—जगह चर्चाएं भी की जा रही हैं जो जांच एवं कार्यवाही का विषय है।

बेतरतीब ढंग की रोडवेज बस से मरने से बचा राहगीर

गत दिवस एक व्यक्ति उस समय परिवहन विभाग की बस की चपेट में आने से बच गया जब सवारी बैठाने की होड़ में बस चालक बेतरतीब ढंग से बस चला रहा था। गनीमत अच्छी रही कि उक्त राहगीर बच गया, अन्यथा उस समय की स्थिति से कुछ और ही परिस्थिति बन जाती। उक्त राहगीर द्वारा सूचना देने पर यातायात निरीक्षक सुशील मिश्र ने मयफोर्स मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक क्या कार्यवाही, कुछ पता नहीं चला।

कई बार कहा गया, मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई: यातायात निरीक्षक

यातायात निरीक्षक सुशील मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम शाखा जौनपुर को कई बार लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही उनके द्वारा नहीं की गयी जिसके चलते जेसीज चौराहे की समस्या बनी हुई है।

सवारी कलेक्शन कम होने पर पेनाल्टी देनी पड़ती है: चालक-परिचालक

नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहा जेसीज पर 24 घण्टे परिवहन विभाग की बसें जाम लगाये रहती हैं। इतना ही नहीं, सवारी बैठाने की प्रतिस्पर्धा में छोटे वाहनों एवं राहगीरों को ठोक देना, यातायात को बाधित करना आदि तो इनकी फितरत बन चुकी है। पूछे जाने पर चालक-परिचालक ने बताया कि यदि सवारी कलेक्शन कम दिया गया तो हम पर पेनाल्टी के रूप में पैसा काट लिया जाता है, इसीलिये जेसीज चौराहा पर आकर हम सवारी भरते हैं।

यदि प्राइवेट वाहन जेसीज पर सवारी भरेंगे तो रोडवेज बसें भी भरेंगी: ममता दूबे

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम शाखा जौनपुर उप प्रबन्धक ममता दुबे से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक पर कर्तव्य के प्रति गम्भीर न होने का आरोप लगाते हुये कहा कि रोडवेज प्रांगण से 1 किलोमीटर दूर तक कोई भी प्राइवेट अथवा डग्गामार वाहन स्टैण्ड नहीं होना चाहिये जिसका शासनादेश मेरे पास है। यदि प्राइवेट डग्गामार वाहन जेसीज चौराहे पर सवारी भरेंगे तो रोडवेज की बसें भी वहां खड़ी होकर सवारी भरेंगी।

जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं है: इन्द्रनन्दन सिंह

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह ने बताया कि यातायात विभाग एवं सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की जिम्मेदारी है कि सड़क या सड़क के बगल में खड़ी करके सवारी भरने वाली राजकीय अथवा निजी वाहनों के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें। यह भी बताया कि सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं यातायात विभाग की सक्रियता को देखते हुये मैं स्वयं जेसीज चौराहे पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिये कई दिन खड़ा हुआ। साथ ही चौराहे पर जाम की स्थिति बनाने वाली बसों के बारे में परिवहन निगम की उप प्रबन्धक से इस विषय पर बात भी किया था। फिलहाल यदि वह ऐसा कहती हैं कि सिटी मजिस्ट्रेट अथवा जिलाधिकारी के कहने पर दो बसें जेसीज चौराहे पर खड़ी होकर सवारी भरेंगे तो यह गलत है। उनको स्वयं जौनपुर डिपो सहित अन्य डिपो की यहां आने वाली बसों के चालक एवं परिचालकों को ऐसा न करने का निर्देश देना चाहिये। वहीं चौराहे पर प्राइवेट बस अड्डे के बारे में पूछे जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह जहां है, फिलहाल वर्तमान की स्थिति वही है। हां, कुछ आगे जरूर किया जा सकता है। रोडवेज परिसर इतना बड़ा है कि चाहें तो वह अपने बसों को वहीं लगायेंगे। अगर नियमित रूप से ऐसा करना शुरू कर दिया जाय तो निश्चित रूप से यात्री भी रोडवेज पहुंचकर बस पर सवार होंगे और चालक—परिचालक की समस्या एवं मनमानी भी बन्द हो जायेगी।


ads

 ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!