Jaunpur News: दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में सभी करें सहयोग: दिव्या

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में सभी करें सहयोग: दिव्या
  • विश्व दिव्यांग दिवस पर रचना विशेष विद्यालय से निकाली गयी जनजागरूकता रैली

शुभांशू जायसवाल

जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में बुधवार को साप्ताहिक कार्यक्रम के पहले दिन जनजागरूकता रैली निकाली गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथिगण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिस्ट्रिक चीफ डिफेंस कंसलटेंट डा. दिलीप सिंह एवं काउंसलर प्रधान जज पारिवारिक न्याय देवेन्द्र यादव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली में दिव्यांग बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां ...अपनी शिक्षा का उपयोग करें, दिव्यांग को आगे बढ़ने में सहयोग करें, ...आओ मिलकर करें संकल्प, जनजागरूकता एक विकल्प, विशेष शिक्षा आयी है, नई रोशनी लायी है, मानव-मानव एक समान, दिव्यांगता का मिटे निशान... लेकर जागरूक कर रहे थे। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर मानिक चैक, राजा साहब फाटक, अटाला मस्जिद, शाही किला होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी। रैली का समापन नसीम अख्तर ने किया।

रैली के पहले विद्यालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि दिव्या शुक्ला ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के दिन को हम विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में मनाते हैं। विशेष बच्चों की अक्षमताओं को नकारते हुए उनकी क्षमताओं को देखना चाहिए जिससे सामान्य तथा विशेष बच्चों में एकरूपता आ सके।

इस मौके पर दिव्यांगजनों को विभाग की तरफ से ट्राईसाइकिल एवं बच्चों को एमआर किट भी वितरित की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक घनश्याम जी, गौतम चन्द, सचिन यादव, डा. सन्तोष सिंह, रविरंजन, नीरज तिवारी, जितेन्द्र, होरेंद्र, दामिनी, बबिता, नीतू, लाल साहब, पत्रकार सै. गुलाम अब्बास जैदी, डीएड विशेष शिक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी छात्र-छात्रायें एवं दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।



ads



ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!