Jaunpur News: शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मना अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मना अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

शुभांशू जायसवाल

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नगर के शिया इंटर कॉलेज के मैदान पर दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया एवं समाजसेवी विनीत सेठ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद जिलाधिकारी ने मसाल दौड़ कराकर खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत किया। इसके उपरांत दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा।

मुख्य सहित विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र, ट्रैक सूट, प्लेट एवं टॉफी प्रदान करके सम्मानित किया। बच्चों का उत्साह देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों से उनका मनोबल बढ़ाया।

जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को दिव्यांग न समझें, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। आज का समय अवसरों से भरा है और दिव्यांग बच्चे भी समाज में सम्मानजनक स्थान हासिल कर रहे हैं।

इस अवसर पर आलोक गुप्ता, आकिंचन संस्था की रेखा त्रिपाठी, रेखा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह, सुभाष गुप्ता, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, डीसी प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय, एसआरजी अजय मौर्य, कमलेश यादव, डॉ. पी.डी. तिवारी सहित तमाम विशेष शिक्षक, अभिभावक आदि मौजूद रहे।


ads



ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!