Jaunpur News: सीओ सिटी ने महिला थाने का किया निरीक्षण

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: सीओ सिटी ने महिला थाने का किया निरीक्षण
  • आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, मासिक निरीक्षण पुस्तिका, सीसीटीएनएस, प्रार्थना पत्रों के रजिस्टराों को जांचा

अजय पाण्डेय

जौनपुर। क्षेत्राधिकारी नगर/ट्रेनी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने बुधवार को महिला थाने का त्रिस्तरीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने महिला थाने का त्रिस्तरीय निरीक्षण किया जहां सबसे पहले आगंतुक रजिस्टर, आने वाले फरियादियों का विवरण, मासिक निरीक्षण पुस्तिका, प्रार्थना पत्र का रजिस्टर, आरोप पत्र और सीसी टीएनएस, आईजीआरएस रिपोर्ट को चेक किया।

सीओ सिटी ने पहरा पर ड्यूटी दे रही महिला आरक्षी भानमती चौहान को उचित रूप से ड्यूटी करने की हिदायत दिया। महिला आरक्षी अनुप्रिया त्रिपाठी से सीओ सिटी ने असलहों को खोलने के लिए निर्देशित किया जिस पर उन्होंने असलहे को कम समय मे खोल दिया तो सीओ सिटी ने प्रसन्नता जतायी।

महिला संबंधी मामलों को दोनों पक्षों की सहमति से समझौता कराकर दम्पत्ति का विवाह टूटने से बचाने के कार्य करने पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी की तारीफ किया। क्षेत्राधिकारी नगर लगभग 40 मिनट तक थाने पर मौजूद रहे। इस अवसर पर पीएलबी से उर्वशी सिंह, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी, सुमन देवी सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!