राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गुरैनी निवासी एक युवक बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुँचाया जहाँ उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरैनी गाँव निवासी शिवम सोनकर (21 वर्ष) पुत्र गोरखनाथ सोनकर बुधवार की सुबह बुलेट मोटरसाइकिल से बी.एससी. की परीक्षा देने के लिए कलान जा रहा था। जैसे ही वह खैरूद्दीनपुर बाजार के निकट पहुँचा, उसी दौरान अचानक एक साइकिल सामने आने से उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और एंबुलेंस की मदद से युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज भेजवाया। परिजनों के अनुसार शिवम परीक्षा के लिए घर से निकला था लेकिन दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और चिकित्सक उसकी निगरानी कर रहे हैं।
.jpg)





