अजय पाण्डेय
जौनपुर। विश्व विकलांगता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रचना विशेष विद्यालय के सौजन्य से सेमिनार, विधिक जागरूकता साक्षरता रैली एवं ट्राईसाइकिल वितरण समारोह बल्लोच टोला रासमंडल में स्थित विद्यालय परिसर में हुआ। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशील शशि के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव पूर्णकालिक प्रशांत सिंह की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्या शुक्ला जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ने किया जहां डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिलडॉ दिलीप सिंह मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है। विश्व का हर व्यक्ति अंदर या बाहर से कहीं ना कहीं विकलांग होता है और महान प्रतिभाएं और महान वैज्ञानिक दार्शनिक आइंस्टीन स्टीफन हॉकिंस अष्टावक्र जैसे अधिकांश विश्व विख्यात विभूतियां विकलांग होते हुए भी सर्वोच्च और सर्वश्रेष्ठ पद प्राप्त किया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थता केंद्र डिफेंस सिस्टम पैरा लीगल वॉलिंटियर्स सिस्टम, फ्रंट ऑफिस सिस्टम, लोक अदालत राष्ट्रीय लोक अदालत सहित अन्य बातों के बारे में बताते हुए कहा कि दिव्यांग जन के लिए सरकारी और विधिक सहायता उपलब्ध हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकलांग की जगह दिव्यांग शब्द का प्रयोग एक परिवर्तनकारी अभूतपूर्व कदम है। विकलांग व्यक्तियों के अधिकार के कानून 1995, 2016 और संविधान के अनुच्छेद 21 का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि इसमें विकलांग व्यक्तियों की हर प्रकार से सुरक्षा औरसंरक्षा की गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने कहा कि सरकार हर स्तर से दिव्यांगों की मदद के लिए कृत संकल्प है और वह अपने स्तर से अपने विभाग के साथ दिव्यांग लोगों की मदद के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होंने विभाग की ओर सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को कभी हीनता का अनुभव नहीं करना चाहिए और ना उन्हें निराशा या हताश होना चाहिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट ऑफिस एवं काउंसलर पारिवारिक न्यायालय के देवेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्राधिकरण दिव्यांग बच्चों की हर प्रकार से मदद और सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है। महत्वपूर्ण विधिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे महान गुण और जन्मजात प्रतिभाओं से युक्त होते हैं।
अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया जिसके बाद परी नमक 5 साल की नन्ही बच्ची ने बहुत ही सुंदर और भाव—विभोर कर देने वाला गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलिंटियर्स शिवशंकर सिंह, सुनील गौतम, नसीम अख्तर प्रबंधक, गौतम चन्द प्रधानाचार्य, गुलाम अब्बास जैदी पत्रकार, विद्यालय परिवार के सचिन यादव, डॉ. संतोष सिंह, रवि रंजन, जितेंद्र, हरेंद्र, दामिनी, बबीता, नीतू, लाल साहब यादव सहित तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य गौतम चन्द ने समस्त आगंतुकों के प्रति ज्ञापित किया।
.jpg)







