Jaunpur News: नेत्र स्वास्थ्य शिविर में 157 मरीजों की हुई जांच

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: नेत्र स्वास्थ्य शिविर में 157 मरीजों की हुई जांच
  • एबीएच आई अस्पताल की ओर से गुरैनी बाजार में लगा निःशुल्क परीक्षण शिविर

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एबीएच आई हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को गुरैनी बाज़ार में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में आस—पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

पंजीकरण के बाद मरीजों का क्रमवार नेत्र परीक्षण किया गया। हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम, नेत्र चिकित्सकों और तकनीशियनों ने मिलकर कुल 157 मरीजों की जांच किया। परीक्षण के दौरान मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, एलर्जी और आंखों की सूजन सहित कई सामान्य नेत्र रोगों की पहचान हुई।

जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिक उपचार, दवाएं और आगे की जांच के लिए परामर्श उपलब्ध कराया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को नियमित नेत्र जांच, संतुलित आहार, धूल-धूप से बचाव और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से आंखों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

आयोजक डॉ. सदन लाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों के रोगों को लेकर जागरूकता अभी भी अपेक्षाकृत कम है। इसी कारण हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित किए जाते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके। ग्रामीणों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया।

इस अवसर पर मो. दानिश, बेलाल अहमद, विपिन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अस्पताल के प्रबंधक मो0 हारिश खान ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!