डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर आयोजित कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संचयन तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिनेश चन्द्र पाण्डेय ट्रेनर ट्रस्ट ऑफ पीपुल लखनऊ द्वारा कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सिरकिना के परिसर में जागरुकता कार्यक्रम हुआ जहां उपरोक्त गम्भीर मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक बातचीत हुई।
उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में जो कि एक स्वस्थ नागरिक की निर्माणशाला है, उसे लक्ष्य किया है। बच्चों में उचित संस्कार, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ अच्छी आदत का विकास कर पायें, ऐसा बीजारोपण करना है। FINISH Mondial Project के अन्तर्गत School WASH program में बच्चों को स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव, जलवायु संरक्षण तथा कूड़े कचरे का निपटान आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही श्री पाण्डेय ने सभी से अपील किया कि जलवायु को संरक्षित करने हेतु सभी कम से कम 5 पेड़ जरूर लगायें। साथ ही कक्षा 11 वर्ष के ऊपर की 45 छात्राओं से माहवारी स्वच्छता प्रवंधन पर विस्तृत चर्चा करते हुये उन्हें जागरूक किया गया।
इस अवसर पर राजेश शुक्ला, पंकज कुमार, नवनीत कुमार, राज बहादुर, सत्य प्रकाश दुबे, नीरज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
.jpg)






