जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से कहा कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न वर्गों- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन तथा छात्रवृत्ति वितरण की समस्त कार्यवाही हेतु विस्तृत समय सारणी निर्धारित की गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, तदोपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं) एवं मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाओं भरकर अपलोड करके प्रमाणित करना, 25 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना, 2 जुलाई से 14 दिसम्बर तक मास्टर डाटा में सम्मिलित व एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के विद्यालयों की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर मार्किंग किया जाना, 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन/आनलाइन आवेदन किया जाना, 25 नवम्बर से 9 दिसम्बर छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन पत्र की हार्ड कापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाना, 25 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रा का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना है।
.jpg)





