- तहसीलस्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई आयोजित
- प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास को करना है प्रोत्साहित
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसबारी (बीआरसी) में आयोजित तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश झा ने किया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना तथा उनमें खेलों के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करना था। इस दौरान टॉफी दौड़, केला दौड़, जलेबी दौड़, 50 मीटर सामान्य दौड़, नृत्य एवं संगीत कराया गया। खेल के दौरान खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जनसमूह का दिल जीत लिया। विजेता खिलाड़ियों ने अपने विकास खंड का गौरव बढ़ाते हुये जोश और क्षमता का संदेश दिया कि हम किसी से काम नहीं।
प्रतियोगिता में केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज व जलालपुर के विद्यालयों से आये दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल देते हुये खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश झा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी रूप में कम नहीं हैं और मंच मिलने पर वे अपनी प्रतिभा से नया उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चारों विकास खंडों के स्पेशल एजुकेटर्स कमल लहरी, सुशील दीक्षित, कमलेश यादव, रमेश सिंह यादव, मो साहिब, मनोज कुमार, संदीप, माधुरी, मनोरमा, निधि मिश्रा, मधु सिंह समेत तमाम लोगों का विशेष योगदान रहा।
.jpg)






