- पूछताछ के लिये थाने ले गयी पुलिस, गांव में फैली रही सनसनी
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। गोरारी (आर्यनगर कला) गांव में सोमवार की सुबह एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना लिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए युवक को अपने साथ थाने ले जाकर पूछताछ किया। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की सुबह रेलवे फाटक के पास कुछ दुकानों के इर्द-गिर्द एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया।
लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ और देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।ग्रामीणों ने युवक को पास के एक पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी अप्रिय घटना से पहले ही युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। कार्यवाहक थाना प्रभारी तारिक़ अंसारी ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा शांति भंग की कार्यवाही की गई है।
.jpg)






