- बुलानी पड़ी पुलिस, वापस लौटे किसान
- नेटवर्क ठप, सीमित स्टॉक और अव्यवस्था से किसानों की बढ़ी परेशानी
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के साधन सहकारी समिति खलीलपुर पर डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही सैकड़ों किसान लाइन में लगे रहे लेकिन नेटवर्क न चलने और सीमित मात्रा में डीएपी उपलब्ध होने के कारण वितरण कार्य बाधित हो गया।
जानकारी के अनुसार कुछ किसानों को डीएपी मिल सकी जबकि कई किसान निराश होकर खाली हाथ लौट गए। किसानों का कहना है कि जैसे पिछले वर्ष खाद वितरण में परेशानी हुई थी, वैसे ही इस वर्ष भी डीएपी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं।
रवि की बुवाई के लिए इस वर्ष पहली बार डीएपी साधन सहकारी समिति खलीलपुर पर पहुंची है। आगे खाद न मिलने की आशंका से किसान बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल पड़े और समिति परिसर पर भीड़ लग गई। स्थिति बिगड़ने पर समिति के सचिव ने पुलिस को बुलाया। पुलिस बल के पहुंचने के बाद भी शाम तक भीड़ बनी रही। क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के किसानों के साथ-साथ बाहरी लोगों द्वारा भी खाद लेने के प्रयास से अव्यवस्था फैल गई। किसानों में खाद वितरण को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।
किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि खलीलपुर साधन सहकारी समिति पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि रवि की बुवाई प्रभावित न हो। किसानों का कहना है कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे।
.jpg)






