राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश संयोजक एवं जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने बताया कि जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट जौनपुर द्वारा 7 दिसंबर को दिन रविवार सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज के समस्त समाज को जोड़ना एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करना और सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करना। विभिन्न धर्म और समुदायों के जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे।
यह आयोजन केवल विवाह नहीं, बल्कि सभी धर्म का स्वाभिमान वह सम्मान है जो समानता व सामाजिक उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध करेगा जिससे पूरे देश में दहेज एक खिलाफ एक संदेश जाएगा। जनपदवासियों से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र से जनसंपर्क करके सामूहिक विवाह की जोड़ी तैयार करवाकर इस महायज्ञ में अवश्य भाग लें।
.jpg)






