डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर गांव में मंगलवार को एक वृद्ध दंपत्ति उचक्कागिरि का शिकार हो गये। हेलमेट पहने एक बाइक सवार युवक बातचीत के बहाने उनके घर पहुंचा और चालाकी से दोनों को अपने जाल में फंसा लिया।
ग्रामीणों के अनुसार युवक ने पहले दंपति से गहनों की सफाई का बहाना कर विश्वास जीत लिया। फिर उसने वृद्ध रामकेर बिंद को एक मुनरी सूंघने के लिए दी जिससे वे बदहवास हो गये। इसी दौरान उसने पीतल के लोटे में पानी मंगवाया और वृद्धा शनिचरा से पानी पीने को कहा। इस बीच सफाई करने के बहाने उसने लगभग 10 ग्राम सोने का झाला और एक चांदी का कंगन ले लिया।
कुछ ही देर बाद जब बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया तब वृद्ध दंपति को होश आया तो गहने गायब पाये। घटना के बाद दोनों स्तब्ध रह गए। फिलहाल पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है लेकिन ग्रामीणों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
.jpg)





