अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बगेरवां गांव निवासी सूरज सेठ 15 वर्ष रोजांतर की भांति चंदवक कस्बे में कोचिंग पढ़ने जा रहा था कि रास्ते में पागल कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे उसके दोनों पैर में दांत लग गए और खून बहने लगे। छात्र की चीख पुकार सुन आस-पास के लोग इकठ्ठा होकर घायल को सीएचसी डोभी पहुंचाया गया जहां टिटनस व रेबीज का इंजेक्शन लगाकर डाक्टर ने जिला अस्पताल अस्पताल रेफर कर दिया।
.jpg)





