- क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी नियंत्रक नियुक्त
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बयालसी डीग्री कालेज जलालपुर में विगत दो वर्षों से प्रबंध तंत्र एवं कार्यवाहक प्राचार्या के बीच चल रहे विवाद मंगलवार को पटाक्षेप हुआ। बता दें कि 30 मार्च 2024 को कार्यवाहक प्राचार्या डा. अलकेश्वरी सिंह द्वारा तत्कालीन प्रबंध तंत्र के विरुद्ध शासन को प्रेषित आख्या के क्रम में शासन द्वारा 30 जुलाई को उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर पर गठित विशेष संपरीक्षा दल की जांच आख्या का परीक्षण शासन द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा एवं वित्त नियंत्रक उच्च शिक्षा निदेशालय की संयुक्त समिति से कराया गया। संयुक्त समिति ने 5 करोड़ 79 लाख 75 हजार 872 रुपए की वित्तीय अनियमितता की पुष्टि करते हुए धारा 57 एवं 58 की कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की जिसके बाद प्रबंध तंत्र को 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया।
इसी क्रम में 2 जुलाई 2025 को प्रबंध समिति के स्पष्टीकरण को बलहीन एवं पोषणीय न मानते हुए शासन द्वारा 58(1) की कार्यवाही करते हुए निर्णय लिया गया कि वर्तमान प्रबंध समिति जिसे विश्वविद्यालय द्वारा 22 मई 2025 को अनुमोदित किया गया था, उसे बर्खास्त कर एक वर्ष के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी को नियंत्रक नियुक्त कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने मिष्ठान वितरण करके खुशी जतायी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह, आमोद सिंह, डा. राजकुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह, नन्हे सिंह, विशालेन्द्र, बाबू राम पाल, प्रदीप दूबे, धीरज सिंह, कृपाशंकर, अरविंद सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






