- समिति की तहरीर पर पुलिस ने की कार्यवाही
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा संभल शाह गांव में रामलीला मंचन के दौरान हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने समिति के सदस्यों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात मंचन स्थल पर पहुंचे कुछ युवकों ने डांसर से विवाद के बाद जमकर तोड़-फोड़ और मारपीट की थी।
गांव के पूर्व प्रधान विजय बहादुर वर्मा के पुत्र वैभव, प्रतीक, आयुष वर्मा सहित अन्य कलाकारों को भी पीटा गया। लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त युवक असलहा लहराते हुए मंचन स्थल पर पहुंचा और दोबारा रामलीला शुरू होने पर बमबारी करने की धमकी तक दी। घटना के बाद अगले दिन ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायती तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय निवासी अभय सिंह उर्फ छोटू पुत्र अजय सिंह सहित आधा दर्जन अज्ञात युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलते ही आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।
.jpg)





