बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर-शाहगंज हाईवे स्थित फायर ब्रिगेड के सामने बीती देर रात में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो बाइक सवार युवक घायल हो गये। रविवार की बीती देर रात में लगभग साढ़े नौ बजे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरसंड गांव निवासी अरमान यादव गांव के ही चित्रांश सिंह के बाइक पर बैठकर किसी काम से कुत्तुपुर तिराहे के तरफ गया हुआ था।
रात के लगभग साढ़े नौ बजे करीब जब बाइक चला रहा चित्रांश अपनी बाइक पर अरमान यादव को बैठाकर वापस घर लौट रहा था तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के कारण दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर चौकी चौकियां की पुलिस आ गयी। पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया जहां बाइक पर पीछे बैठे अरमान यादव पुत्र अनिल यादव (15) निवासी तरसंड थाना गौराबादशाहपुर को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
वहीं बाइक चला रहा चित्रांश सिंह (19) व दूसरी बाइक चला रहे महताब (20) निवासी चकवा थाना सरायख्वाजा घायल हो गए। पुलिस ने तीनो के परिजनों को सूचना देते हुए अरमान यादव के शव को कब्जे में लेते हुए रात में ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया।
.jpg)





