- शाहगंज के गोड़िला फाटक बाजार की रामलीला का हुआ समापन
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में चल रही रामलीला का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाद वध, अहिरावण वध और रावण वध की लीलाओं का मंचन किया गया। मेघनाद की मृत्यु के बाद रावण ने स्वयं को असहाय महसूस किया। सभी प्रमुख योद्धाओं के मारे जाने पर उसे पाताल के राजा अपने पुत्र अहिरावण की याद आई। रावण ने अपनी माया शक्ति से अहिरावण को बुलाया और उसे युद्ध में जाने को कहा।
अहिरावण ने अपनी मायावी शक्ति से राम-लक्ष्मण का अपहरण कर उन्हें पाताल लोक में बलि देने के लिए ले गया। हनुमान वहां पहुंचे और अहिरावण का वध कर राम-लक्ष्मण को मुक्त कराया। अहिरावण के वध की खबर सुनकर रावण ने स्वयं युद्ध की कमान संभाली। राम और रावण के बीच भयंकर युद्ध हुआ। जब रावण लंबे समय तक पराजित नहीं हुआ तो श्रीराम ने विभीषण से इसका कारण पूछा। विभीषण ने बताया कि रावण की मृत्यु उसकी नाभि में तीर लगने से होगी। विभीषण के बताने पर श्रीराम ने रावण की नाभि में तीर मारा जिससे उसका वध हो गया। रावण वध होते ही पंडाल में जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
इस मंचन में विभिन्न कलाकारों ने भूमिकाएं निभाईं। राम की भूमिका दीपक प्रजापति, लक्ष्मण पप्पू शर्मा, सीता सुजीत गुप्ता, अंगद बिंद गुप्ता, राजकुमार अनूप जायसवाल, विभीषण राम उदार विश्वकर्मा, हनुमान राजेश गुप्ता, मकरध्वज विक्की यादव, कुंभकरण वीरेन्द्र यादव, अहिरावण कालीचरण गुप्ता और रावण सूरज साहू बने। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






