डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। आगामी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को स्थानीय विकास खण्ड सभागार में वन विभाग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी शोभनाथ यादव के नेतृत्व में हुआ।
विभागीय अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों को पौधशाला प्रबंधन, पौध तैयार करने की विधि तथा रोपण के वैज्ञानिक तरीके विस्तार से समझाए। इस दौरान पौधों के संरक्षण और संवर्धन के उपायों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
जनपद के उपायुक्त श्रम रोजगार के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में वन दरोगा तेज बहादुर सिंह, हरिश्चन्द्र, ब्रह्मानंद यादव सहित ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वन विभाग के अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हरियाली मिशन को सफल बनाने की अपील किया।
.jpg)






