शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र से होने वाली बिजली आपूर्ति सोमवार शाम 4 बजे से रात 1 बजे तक बाधित रही। 132 केवी उपकेंद्र की मेन लाइन में आई खराबी के कारण ग्रामीण इलाकों के पांच हजार से अधिक घरों में अंधेरा छा गया। यह समस्या 132 केवीए लाइन में आई खराबी के कारण हुआ जिससे क्षेत्र के गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। गुड़बड़ी बिजलीघर से जुड़े बीबीगंज, अरसिया और कोपा फीडर के ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता विशेष रूप से प्रभावित हुये।
बिजली गुल होने के कारण शाम के समय अधिकतर घरों में खाना बनाने का काम प्रभावित हुआ। कई उपभोक्ताओं ने इनवर्टर का उपयोग किया लेकिन बैटरी खत्म होने के बाद उन्हें मोमबत्ती और दीये का सहारा लेना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शाम से ही फॉल्ट का पता लगाना शुरू कर दिया था।
देर रात 12 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि 33/11 केवीए गुड़बड़ी उपकेंद्र की मेन लाइन में खराबी आई थी जिसे देर रात तक ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
.jpg)






