- अखिलेश द्विवेदी, अतुल बाजपेई, नर कंकाल, लालजी यादव उर्फ झगडू भैया, प्रीति पांडेय, विभा तिवारी ने बिखेरा जलवा
अजय पाण्डेय
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता/समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। इस मौके पर अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि जौनपुर प्रेस क्लब द्वारा इस कवि सम्मेलन की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष रहे कपिलदेव मौर्य ने की थी जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी याद में निरंतरता बनाए रखने के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष शंभू सिंह, महामंत्री वीरेंद्र सिंह सहित उनकी पूरी टीम ने किया। उन्होंने मंच के माध्यम से कपिलदेव जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि यहां वही बातें चरितार्थ होगी कि मैं अकेला ही चला था जानिव-ए मंजिल मगर, लोग आते गए और कारवां बढ़ता रहा। साथ ही उन्होंने स्वयं द्वारा रचित कुछ कविताएं भी सुनाई जिसकी श्रोताओं ने भरपूर सराहना किया।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि कविता मन मस्तिष्क को झंकृत करने एवं मनोविकारों को दूर करने का एक उत्तम उपाय है। मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कवि सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को ज्यादा समय नहीं लेना चाहिए। श्रोता कविता सुनने आते हैं, भाषण नहीं। कवि, कविता के समापन के बाद जब अपने घर लौटता है तो उसकी पत्नी देखती है कि उसका झोला भरा है तब तो रोटी घर बनेगी नहीं तो अगर झोला खाली मिला तो उसके घर विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है। फिलहाल यह बीते जमाने की बातें हैं।
कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग के निवर्तमान सदस्य एवं ख्यातिलब्ध समाजशास्त्री प्रो0 आर0एन0 त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी/सीआरओ अजय अम्बष्ट, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ. अवनीश सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, ऋतुराज सिंह, नगर पालिका परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि डॉ0 राम सूरत मौर्या, जफराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान सहित तमाम अतिथियों ने काव्य की रसधारा का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में स्वागत सम्मान का कार्यक्रम सलमान शेख एवं कवि मंच का संचालन हास्य कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। कवि सम्मेलन में प्रयागराज की धरती से पधारे अखिलेश द्विवेदी, प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पधारे ओज कवि अतुल बाजपेई, रायबरेली से पधारे कवि हास्य व्यंग नर कंकाल, बाबा विश्वनाथ की पवित्र पावन नगरी वाराणसी से पधारे हास्य एवं व्यंग के सुविख्यात कवि लालजी यादव उर्फ झगडू भैया, प्रतापगढ़ की धरती से पधारीं गीत ग़ज़ल की कवयित्री प्रीति पांडेय, जौनपुर की कवयित्री विभा तिवारी द्वारा उद्बोधित काव्य की रसधारा का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
अन्य अतिथि के रूप में निमंत्रित करने एवं स्वागत सम्मान के लिए क्लब के मुख्य संरक्षक, वरिष्ठ अधिवक्ता, मड़ियाहूं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह गौतम, क्लब के जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी, महामंत्री वीरेंद्र सिंह, संरक्षक राकेशकान्त पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह, अजय सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, जिला संगठन मंत्री शीतला प्रसाद मौर्य, डा0 लल्लन मौर्य, सरस सिंह, बदलापुर के तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव, शाहगंज तहसील के अध्यक्ष चन्दन जायसवाल, युवा पत्रकार सरस सिंह पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण सहभागिता निभाये।
.jpg)








