विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सेनापुर बड़नपुर निवासी विजय उर्फ़ पप्पू 29 वर्ष पुत्र छट्ठू राम का आरोप है कि मामूली कहासुनी में दबंग ने धारदार तराजू से हमला करके गला काटने का प्रयास किया।
पीड़ित ने बताया कि गाँव के दुकान पर बैठा था तभी दबँग बाइक से दुकान पर आया और मामूली कहासुनी में धारदार तराजू से हमलावार हो गया। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाया।
तत्पश्चात परिजनों के साथ कोतवाली पहुँच अपने ऊपर हुये जानलेवा हमले की जानकारी दिया। वहीं पुलिस ने पीड़ित का उपचार कराने के बजाय कोतवाली से फटकार लगाकर भगा दिया। पीड़ित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर कटे हुये गले पर और होंठ पर कुल चौदह टांके लगवाये।
.jpg)






