Jaunpur News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन
  • अब स्कूल, अस्पताल और हाईवे से हटेंगे आवारा कुत्ते व पशु
  • जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम ने बुलायी बैठक

अजय पाण्डेय

जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में आवारा कुत्तों और पशुओं को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। इसी दिशा में जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निकाय प्रभारी/एडीएम भू राजस्व अजय अंबष्ट ने शनिवार को जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन की विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। एडीएम ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना तैयार कर उसे अमल में लाया जाए, ताकि जिले में किसी भी सार्वजनिक स्थल, अस्पताल या शैक्षणिक संस्थान के पास आवारा पशु और कुत्तों की समस्या समाप्त की जा सके।

उन्होंने कहा कि यह मामला सीधे जनसुरक्षा और स्वच्छता से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, ट्रेनिंग पार्टनर चयन, डस्टबिन वितरण योजना और नगर निकायों की स्वच्छता रैंकिंग सुधार को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और जनसुरक्षा दोनों प्रशासन की प्राथमिकता में हैं, इसलिए सभी नगर निकाय मिलकर ठोस कार्रवाई करें। स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हर कीमत पर किया जाएगा, ताकि नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि अगले सप्ताह तक जिले के सभी प्रमुख इलाकों- खासकर स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार क्षेत्र और हाईवे के किनारे से आवारा जानवरों को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पशु चिकित्सकों, नगर निकाय कर्मियों और एनजीओ की टीमों को संयुक्त रूप से लगाया जाएगा। बैठक में नगर पालिका के ईओ पवन कुमार, मछलीशहर ईओ विजय सिंह, अखिलेश तिवारी, आस्था पाठक, शना सगीर आदि मौजूद रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!