सूरज जायसवाल
जौनपुर। विकास भवन सभागार पर उप निदेशक (पंचायत) वाराणसी मंडल के मार्गदर्शन में जौनपुर के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं प्रत्येक विकास खंड से क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पंचायत के स्वयं के आय श्रोत किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ अरविंद प्रभाकर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्राविधिक), रतन सिंह मंडलीय परियोजना प्रबंधक वाराणसी मंडल, मो0 असफर जिला परियोजना प्रबंधक, सुनील सिंह वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी चंदौली सहायक विकास अधिकारी (पं.) एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दीप प्रज्वलन करके किया।
इस मौके पर प्रभाकर जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत का आय का श्रोत बढ़ाने के लिए सबसे पहले जो भवन मरमत योग्य हो, उसे मरम्मत कराकर उसे प्रयोग में लायें और गौशाला पर गोबर से खाद बनाकर पंचायत सचिवालय पर स्थापित सीएसी पर सुविधाएं देकर मेलों का आयोजन कर के अन्य ऐसे निर्णय लेकर ग्राम पंचायत का आय का श्रोत बढ़ा सकते हैं। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक विनय दुबे, जिलाजीत, सुनील सिंह ने OSR क्या है, OSR क्यों जरूरी है, OSR का क्या प्राविधान है, पर प्रशिक्षण दिया।
.jpg)






