- कड़ैला घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करंजाकला मार्ग पर कुकुङीपुर मंदिर के पास पुलिस की मुठभेड़ में मखन्चू हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के पैर में गोली लगी। पुलिस ने हत्या के आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया और मौके से स्कूटी समेत हत्या में प्रयुक्त असलहा खाली कारतूस बरामद किया।
जानकारी के अनुसार एक नवंबर की रात 10 बजे कङैला गांव में 70 वर्षीय मखन्चू बनवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल कुहिया निवासी गोरख गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि मेरे दोस्त शक्ति उर्फ शक्तिमान वनवासी से मृतक की जमीन व पैसे को लेकर विवाद था शक्तिमान की मां की मौत हो गई।
बदला लेने की नीयत से शक्ति ने अपने दूसरे दोस्त शत्रुघन यादव निवासी गुरैनी से बात करके घटना में शामिल किया। तीनों लोग कङैला गांव में पहुंचे जहां शक्ति ने मखन्चू को बिस्तर पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। गोरख और शत्रुघ्न यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा शनिवार की रात प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा पुलिस द्वारा करंजाकला मार्ग कुकुङीपुर मंदिर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सवार होकर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने पीछा करते हुए रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर दो फायरिंग कर भाग रहे बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जिसकी पहचान शक्तिमान उर्फ शक्ति वनवासी निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा के रूप में हुई। यह हत्या में मुख्य आरोपी है। हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दो धोखा कारतूस बरामद किया इसके अलावा पहले से भी कई मामलों में शामिल रहे हैं।
इस सफलता हासिल करने में जय प्रकाश यादव थाना प्रभारी, मनोज ठाकुर सर्विलांस प्रभारी, स्वाट प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक सुनील वर्मा, उपनिरीक्षक ऋषिदेव यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।
.jpg)






