तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। कृषि विभाग में अनियमितता के शिकायत का सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो क्लिप को संज्ञान में लेते हुए जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह ने राजकीय बीज गोदाम सुजानगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित किसानों यथा बिहारी लाल, दिनेश तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, बृजभूषण पांडेय, शिव बहादुर सिंह, अनिल पांडेय, आसाराम तिवारी, उमेश चंद पांडेय, सुरेश चंद्र शुक्ला, देवेंद्र सिंह आदि से कृषि अधिकारी द्वारा वार्ता की गई।
किसानों के अनुसार गेहूं 40 किलो की बोरी 936 रुपए में प्राप्त हो रही है एवं गेहूं के साथ चना मटर सरसों कल्चर मांगने पर ही दिया जा रहा है। किसी को गलत नहीं दिया जा रहा है। बीज गोदाम पर सभी फसल के प्रजातियों का मूल्य लिस्ट का बैनर लगाया गया है जिसे हम लोग देख करके उचित दर पर भुगतान करते हैं एवं पास मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज प्राप्त करते हैं। बीज भंडार प्रभारी मनोज कुमार द्वारा बीजों का वितरण किया जाता है। हम लोगों से कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाता है।
.jpg)






