शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के हर वार्ड में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। उदयभान कुशवाहा खण्ड विकास अधिकारी बीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में 01 जनवरी 2026 की अर्हता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रथम चरण में सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। नए मतदाता एवं स्थानांतरित मतदाताओं के लिए फार्म-6 और फार्म-8 के साथ आवश्यक घोषणा पत्र भी भरवाया भी जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र वितरण एवं प्राप्ति के दौरान किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। बीएलओ मतदाताओं के विवरणों का घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं जिससे एक शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार भारती लेखपाल, सुपरवाइजर, सोनी पाल बीएलओ वार्ड कजियाना के साथ समाजसेवी कमाल अख्तर फारूकी, कासिम जिया, मकसूद हसन, नदीम फारूकी, नुरुल हुदा खान आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






