विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला ब्लाक क्षेत्र के बबरखा गाँव में में गोष्ठी का आयोजन करके लोगों को वोट के महत्व के बारे में बताया गया। इस मौक़े पर समाजसेवी कमलेश यादव ने कहा कि संविधान देश के हर एक नागरिक को वोट का अधिकार देता है। वोट ही वह माध्यम है जिसके द्वारा लोग अपने विचार,ज़रूरतों और प्राथमिकताओं को व्यक्त करते हैं। उसी माध्यम से ही हम राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि यदि संविधान न होता तो हमें न अधिकार मिलता और न ही वोट देने का हक़ मिलता। संविधान और वोट का अधिकार एक-दूसरे के पूरक है और लोकतन्त्र की बुनियाद है।
उन्होंने बताया कि वोट द्वारा हम देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी करते है। हम सबको वोट बहुत सोच—समझकर योग्य प्रत्याशी को ही अपना मत देना चाहिये। वोट सिर्फ़ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है जिसे हम सबको पूरी ईमानदारी से करना चाहिये। वोट द्वारा ही हम अपने समाज, देश और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मज़बूत और सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर राकेश यादव, अनिल दीप, संजय कुमार, जमुना प्रसाद यादव प्रधान, राधेश्याम, समरनाथ प्रधान, कपिलदेव, डॉ. सुबास यादव, डॉ. जिया लाल, सतीश यादव, राम अजोर, चन्द्र प्रकाश, राजनाथ, अभिमन्यु, वीरेंद्र यादव, आशीष कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, जोगेंद्र, अभिलाष, अनुराग, विपिन, वैभव, सभाजीत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






