- गुरू परम्परा की भविष्यवाणियों की याद दिलाते हुये संत पंकज जी महाराज ने किया जनजागरण
विकास यादव/राकेश शर्मा
बक्शा, जौनपुर। भारी बारिश के बावजूद शाकाहार सदाचार एवं मद्यनिषेध जनजागरण यात्रा ने अपने 122 दिनों की यात्रा का 101वां दिन पूरा करते हुए ग्राम गढ़ा बाघराय पहुंचकर जनजागरण का संदेश दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा के साथ यात्रा दल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
संत पंकज जी महाराज ने अपने गुरु परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की 1970 के दशक में कही गई भविष्यवाणियों की याद दिलाते हुए कहा कि राख बनेंगे महानगर तक एटम के अंगारों से, पत्ता-पत्ता झुलस जाएगा विश्व युद्ध झंकारों से। महाशक्तियां मिट्टी में मिल जाएंगी, जब क्रूर मनुष्य की बुद्धि ठिकाने आएगी।
उन्होंने कहा कि यह सब मानव के अपने कर्मों का ही फल होगा। सभी धर्मों का यही संदेश है कि अहिंसा परमोधर्मः किसी जीव की हत्या या पीड़ा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सत्य, दया, प्रेम, करुणा और अहिंसा के मार्ग पर चलें, मानवता को सर्वोपरि रखें और सरल साधना सुरत शब्द योग (नाम योग) का अभ्यास करें।
संस्थाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे पूर्णतः शाकाहारी रहें और शराब, ताड़ी, गांजा, भांग, अफीम, ब्राउन शुगर, स्मैक जैसे बुद्धिनाशक पदार्थों से दूर रहें। नशे का सेवन परिवार, समाज और संस्कृति तीनों को नष्ट कर देता है।
इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, महेन्द्र बिन्द, आलोक जायसवाल सहित संस्था के प्रबंध समिति एवं सामान्य सभा के सदस्य उपस्थित रहे। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। जनजागरण यात्रा अब अपने अगले पड़ाव ग्राम कलिंजरा थाना तेजी बाजार के लिए रवाना हो गई जहां दोपहर 12 बजे से सत्संग का आयोजन निर्धारित है।
.jpg)






