Jaunpur News: मड़ियाहूं के सुजीत पहलवान ने मुम्बई दंगल में लहराया परचम

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मड़ियाहूं के सुजीत पहलवान ने मुम्बई दंगल में लहराया परचम

शमीम अहमद

मड़ियाहूं, जौनपुर। मुम्बई के धानुकरवाड़ी, कांदिवली वेस्ट में आयोजित भव्य दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय तहसील क्षेत्र के सिरौली गौरीपुर के उभरते हुये पहलवान सुजीत पहलवान यादव पुत्र अखिलेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सबका दिल जीत लिया। सुजीत पहलवान ने अपनी बेहतरीन कुश्ती कला और अदम्य साहस के बल पर विरोधी पहलवानों को कड़ी टक्कर देते हुये अखाड़े में अपनी जीत का परचम लहराया।

बताया गया कि उक्त दंगल में सुजीत पहलवान ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मुकाबले के दौरान उन्होंने बेहतरीन तकनीक, मजबूत पकड़ और संतुलित खेल भावना का प्रदर्शन किया। उनकी इस जीत ने यह साबित कर दिया कि परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

सुजीत पहलवान ने इस उपलब्धि से न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने ग्राम पंचायत सिरौली गौरीपुर सहित पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उनकी सफलता से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। गांव के लोगों ने इस जीत की खुशी में उन्हें बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

सुजीत पहलवान के चाचा कमलेश यादव कल्लन ने बताया कि भोलेनाथ और बजरंग बली की कृपा से सुजीत पहलवान ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है। गांव के बुजुर्गों और खेल प्रेमियों ने कहा कि सुजीत पहलवान जैसे युवाओं पर गांव को गर्व है। साथही उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कुश्ती प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!