करंजाकला, जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एलिमको कानपुर द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय व खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजकला श्रवण यादव की देख-रेख में विकास खण्ड करंजाकला में 245 बच्चों का मापन हुआ जहां 222 बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया।
जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने बताया कि दिव्यांग बच्चों उपकरण मिलने से उनकी शिक्षा बाधित नहीं होगी। दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह विद्यालय आ जा सकते हैं।
मौके पर एलिम्को कानपुर से विशेषज्ञ रामानंद पीडी तिवारी के अलावा विकास खण्ड करंजाकला संतोष मिश्रा, दुष्यन्त सिंह, किरण पाण्डेय, सुषमा सहित विकास खण्डों से आए स्पेशल एजुकेटर ज्योति सिंह, प्रमोद माली, रंगनाथ दुबे, सतीश मौर्या, ऊर्मिला यादव, शक्ति सिंह, आनन्द यादव, प्रभात गुप्ता, संतोष पांडेय, विमल कुमार, कमलेश यादव, शैलेन्द्र यादव, मनप्रभा, अभिषेक मौर्या आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






