शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के काजी कोट में जमा मस्जिद परिसर में शनिवार को सावित्री हॉस्पिटल हार्टकेयर एंड मल्टीस्पेशलिटी ने मेडिकल कैंप का आयोजन किया। यह कैंप हार्ट सम्बंधित बिमारियों की मुफ्त जाँच के लिए रखा गया था। कैंप में जाँच का लाभ भारी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने लिया।
हॉस्पिटल के डॉ. रवि यादव ने बताया कि बहुत से लोग ह्रदय सम्बंधित बिमारियों से ग्रसित हैं। पैसे के आभाव में जाँच तक नहीं करवा पाते। ऐसे में हमारे हॉस्पिटल के माध्यम से समय समय पर यह आयोजन किया जाता है और आगे भी किया जायेगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






