शुभांशू जायसवाल
वाराणसी। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में चल रहे 100 यूपी बटालियन एनसीसी कैम्प के चौथे दिन की शुरुआत मॉर्निंग पी.टी. और ड्रिल से हुई। कैडेट्स ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ शारीरिक प्रशिक्षण में भाग लिया। इसके पश्चात कैडेट्स को फायरिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें व्यावहारिक रूप से फायरिंग प्रशिक्षण कराया गया।
इसके उपरांत दंत चिकित्सक डॉ. बी.के. सिंह ने दंत स्वास्थ्य पर व्याख्यान देते हुये कहा कि हमें अपने दाँतों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। उन्होंने कैडेट्स को दाँतों की देखभाल से जुड़ी अनेक उपयोगी जानकारियां दीं। एनसीसी के बालक और बालिका कैडेट्स के बीच अलग-अलग वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं की गईं। सभी टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया। विजेता टीमों को पदक देकर सम्मानित किया गया जिससे कैडेट्स में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
इस अवसर पर कंपनी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन, उप कंपनी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संजेश राय, लेफ्टिनेंट सारनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी, सेकंड ऑफिसर अरविंद राय, सेकंड ऑफिसर सुनील कुमार, थर्ड ऑफिसर गिरीश गोधानी, सुबेदार मेजर राजकुमार, सुबेदार संजय यादव, नायब सुबेदार अभिषेक राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। दिन भर चले इन कार्यक्रमों में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
.jpg)






