विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ सरायहरखू तिराहा के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुँचकर आवश्यक लिखापढ़ी कर शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी बेचू लाल के 43 वर्षीय पुत्र विनय कुमार मंगलवार को किसी काम से धनियामऊ की तरफ आये थे। विनय धनियामऊ बाजार से आकर जैसे ही तिराहे पर पहुँच राष्ट्रीय राज्यमार्ग को पार करने का प्रयास किये लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज गति ट्रक की चपेट में गये। धक्का मारने के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा।
उधर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नौपेड़वा सीचसी अस्पताल भिजवाया गया जहां शिर में गंभीर चोट देख ड्यूटीरत चिकित्सक डॉ. आलोक रघुवंशी ने जिला अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान दोपहर बाद युवक की मौत हो गई।
.jpg)





