चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गौरव हास्पिटल के सामने मंगलवार की शाम करीब साढे़ 4 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त का प्रयास शुरु किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपनी बाइक पैशन प्रो से अयोध्या मार्ग की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और उसकी चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार चालक और वाहन की तलाश में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक के नंबर से पहचान का प्रयास जारी है।
.jpg)





