Jaunpur News: विधि छात्र आमजन को जागरूक करें: प्रशान्त कुमार

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: विधि छात्र आमजन को जागरूक करें: प्रशान्त कुमार
  • समाज में न्याय की भावना सशक्त करती है विधिक जागरूकताः कुलपति
  • विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। रैली का शुभारंभ सोमवार दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विधि विभाग से हुआ। यह रैली पूरे विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण करती हुई प्रशासनिक भवन एवं कुलपति कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रशांत सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि विधि के विद्यार्थियों को कानून के प्रति आमजन को जागरूक करने की ज्यादा है, क्योंकि आपके पास अन्य लोगों से अधिक कानूून की जानकारियां है। सबसे अधिक जागरूक करने के लिए आप को आगे आना होगा। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन में विधिक जागरूकता, न्यायिक अधिकारों की जानकारी तथा कानून के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था।

इसी क्रम में पूविवि की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि “विधिक साक्षरता समाज में न्याय एवं समानता की भावना को सशक्त करती है। विद्यार्थियों को विधिक ज्ञान के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।” संस्थान के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करते हैं और उन्हें विधि सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर प्रो. विनोद कुमार, डॉ. वनिता सिंह, मंगला प्रसाद यादव, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. राहुल राय, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रजित राम सोनकर, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. शुभम सिंह, प्रगति सिंह, जीशान अली सहित संस्थान के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!