जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने पेंशन राशिकरण वसूली, आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन सहित प्रान्त स्तर पर हो रही संगठनात्मक कार्यवाही से सदस्यो को अवगत कराने के साथ पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र के सन्दर्भ मे सदस्यों की आशंका का समाधान करते हुये अवगत कराया गया कि आनलाइन जीवन प्रमाण पत्र देने में कठिनाई होने पर पेंशनर्स स्वयं कोषाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर मैनुअल जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। साथ ही पेंशनर्स हितों पर सरकार की उदासीनता पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए संघर्ष के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया।
बैठक को नरेन्द्र त्रिपाठी, कंचन सिंह, मिथिलेश जायसवाल, राजपति विश्वकर्मा, ओंकार मिश्र, दिनेश सिंह, सुक्खू राम, राम आसरे रजक सम्प्रेक्षक, बलिराम यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राम अवध लाल श्रीवास्तव, इं. प्रमोद सिंह, हीरा लाल पाण्डेय, मंजू रानी राय, कान्ती सिंह, ओम प्रकाश सिंह ने सम्बोधित करते हुये पेंशनर्स की समस्याओं को समय से निस्तारित करने की मांग सरकार से किया। साथ ही सभी पेंशनर्स से संघर्ष के लिये तैयार रहने का आह्वान भी किया। बैठक का संचालन जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।
.jpg)






