अरविन्द यादव
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश करण चौहान को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला 9 अक्टूबर 2025 का है जब ग्राम मोलानापुर में राज सिंह चौहान नामक व्यक्ति पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में करण चौहान को मुख्य आरोपी बनाया गया था और उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 3 टीमों का गठन किया गया था। बीती रात पुलिस टीम बंधवा तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिससे आरोपी को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान करण चौहान के रूप में हुई जो मोलानापुर गोलीकांड का वांछित था। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ जौनपुर और प्रयागराज जिलों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएँ शामिल हैं। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर आतिश सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगेगा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है।
.jpg)






