- विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ बक्शा पावर हाउस में उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक
विकास यादव
नौपेड़वां, जौनपुर। बक्शा क्षेत्र में बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत बक्शा विद्युत पावर हाउस द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। बिजली बिल राहत योजना- 2025 कभी न भुगतान करने वाले (नेवर पेड) व लम्बे समय से भुगतान न करने वाले (लाॅग अनपेड) विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत बिल में आकर्षक छूट है। बिजली उपभोक्त पहले बार ब्याज के साथ मूल धन पर विशेष छूट का लाभ उठाये। यह रैली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी छूट की जानकारी देने के लिए किया गया था जो उपभोक्ता कभी भुगतान नहीं किया या लंबे समय से बिल जमा नहीं किया है।यह योजना उसके लिए 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी जिसमें बकाएदार उपभोक्ताओं को आकर्षक छूट मिलेगा।
यह जागरूकता रैली पावर हाउस बक्शा से शुरू होकर शम्भूगंज बाजार, शिवगुलामगंज बाजार, बक्शा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र से गुजरी। रैली के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार की इस विशेष विद्युत बिल छूट योजना में पुराने बकायों पर भारी छूट सर चार्ज माफी और आसान किस्तों का विकल्प उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द नजदीकी पावर हाउस से संपर्क कर बिजली बिल राहत योजना 2025 की सलाह लें। एसडीओ अमरनाथ यादव और जेई इंद्रजीत पाल ने उपभोक्ताओं से अपील किया किया कि वह इस विशेष छूट का लाभ उठाकर अपना बकाया बिल जमा करें और विशेष आपूर्ति को सुचारू बनाये रखें।
रैली में एसडीओ अमरनाथ यादव, बक्शा जेई इंद्रजीत पाल, गोरियापुर जेई राजेश प्रसाद सिंह सहित राकेश पाल, संदीप यादव, सरोज मौर्या कैशियर, प्रमोद यादव, बाबू अली, विजय सिंह, चन्द्रशेखर यादव के अलावा बक्शा, गोरियापुर के कर्मचारी, लाइनमैन सहित समस्त विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpg)






